तीन हिन्दू युवाओं की पिटाई पर भडके शिव सैनिक
जम्मू, 05 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू के रजीव नगर ईलाके से सट्टी रोहिंग्या बस्ती में हिन्दू युवकों के साथ मारपीट पर शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने कडा सज्ञान लेते हुए इन युवाओं के साथ मारपीट करने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
साहनी ने बताया कि शान गोस्वामी, विनय और सुशांत गोस्वामी ( पीड़ित हिन्दू युवक) के साथ रोहिंग्या कालौनी में मारपीट का समाचार मिलते ही वह आज सुबह मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए युवकों के निवास सथान (गोस्वामी कालौनी) पहुंचे।
साहनी ने कहा कि युवकों ने बताया कि कल देर रात वह उक्त रोहिंग्या बस्ती से गुजरते हुए पानी की बोतल लेने के लिए एक दुकान पर रुके। वहा खड़े कुछ सदिंग्धों ने इनके माथे पर लगा टीके पर कुछ आपतिजनक टिप्पणी की। जिसपर एतराज जताने पर करीब 50-70 लोगों ने इनहे पीटना शुरू कर दिया।
तीनों युवक बहुत मुश्किल से जान बचाकर वहा से भागने में कामयाब हुए। हालांकि इनहे काफी चोटे आई है। शिव सैनिको के पहुचते ही संबधित थाना अधिकारी भी वहा पहुंचे। जिनहे पूरे मामले से अवगत करवाया गया। साहनी ने कहा कि पुलिस ने तत्काल व कड़ी कानूनी कार्रवाई का आशवासन दिया है।
साहनी ने जम्मू में अवैध रूप से डेरा डाले रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि शरणार्थी बनकर आए हो मालिक बनने की जुर्रत' न करों ।
साहनी ने पुलिस से इस कालौनी में रहने वालों के तत्काल सतयापन व इस कालौनी के दोनों तरफ खड़े अवैध खोखे-दुकानों की जांच व उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस इस मौके पर मूवमेंट कलगी के अर्जुन सिंह भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

