शिवसेना का मुगल रोड का नाम बदलने का संकल्प
जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) जम्मू कश्मीर इकाई ने जन आकांक्षाओं पर आधारित अपने घोषणापत्र का विस्तार करते हुए मुगल रोड का नाम बदलने, जम्मू तथा श्रीनगर हवाई अड्डे का नामकरण तथा कटरा में डोगरा संग्रहालय के साथ 24’7 डिजिटल डुग्गर चैनल के प्रसारण का संकल्प लिया है।
जम्मू प्रैस क्लब में शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीष साहनी ने अपने नए घोषणा पत्र को जारी करते हुए बताया कि जनता से मिले सुझावों को पार्टी बचनपत्र में जगह दी गई है। जिसमें जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड का नाम बदलकर डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह मार्ग रखने, जम्मू हवाई अड्डे का नाम महाराजा हरि सिंह तथा श्रीनगर हवाई अड्डे का नाम प्रोफेसर बलराज मधोक के नाम पर रखा जाएगा।
इसके साथ ही डोगरा सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए पवित्र नगरी कटड़ा में डोगरा संग्रहालय की स्थापना और 24’7 डिजिटल डुग्गर चैनल का प्रसारण होगा। साहनी ने कहा कि भारत व जम्मू-कश्मीर में लूटपाट मचाने वाली किसी भी मुग़लिया छाप को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमारे ऐतिहासिक और प्राचीन स्थलों का नाम जम्मू-कश्मीर के नायकों और डोगरा महाराजाओं के नाम पर रखा जाना चाहिए। साहनी ने कहा कि पार्टी संस्थापक वंदनीय बालासाहेब ठाकरे ने अपने शिव सैनिकों को अपनी सांस्कृतिक पहचान और स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की शिक्षा दी है।
साहनी ने मतदाताओं से शिवसेना (यूबीटी) को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवारों की जीत अधिकारों की बहाली की गारंटी होगी। इस अवसर पर पार्टी उम्मीदवार मीनाक्षी छिब्बर (जम्मू पश्चिम), जय भारत-भारती (72- बिश्नाह (एससी), राजेश कुमार (कठुआ) भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।