शिव सेना हिन्दुस्तान ने अवैध बंग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के निष्कासन की मांग की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)। शिव सेना हिन्दुस्तान ने भारत में अवैध बंग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों को निष्कासित करने की मांग की है और सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया है। जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार बाबा, संजीव शर्मा और अजय कुमार मौजूद थे।

केसरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर तुरंत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अवैध बंग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासी भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरा हैं और इनका देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से तत्काल कदम उठाकर इन्हें देश से बाहर करने और आगे की घुसपैठ रोकने की मांग की।

शिव सेना हिन्दुस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पार्टी ने कहा कि आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने वाले देशों को वैश्विक स्तर पर अलग किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story