शिव सेना ने अमरनाथ यात्रियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि व तत्काल कोटा बढ़ाने की अपील की

WhatsApp Channel Join Now
शिव सेना ने अमरनाथ यात्रियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि व तत्काल कोटा बढ़ाने की अपील की


जम्मू, 28 मई (हि.स.)। शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने बाबा बर्फानी के भक्तों को रिकार्ड संख्या में श्री अमरनाथ यात्रा का हिस्सा बनकर, आप्रेशन सिंदूर व भारतीय सेनाओं के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट व पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को ठेंगा दिखाने की अपील की है साथ ही श्राईन बोर्ड से यात्रा पंजीकरण की अंतिम तिथियों को आगे बढ़ाने व तत्काल पंजीकरण व्यवस्था को सरल तथा यात्रा कोटा बढ़ाने की मांग की है।

शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी समेत उपस्थित पार्टी वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रैस क्लब, जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में एक पोस्टर जारी कर देशवासियों को आल इज वेल इन जम्मू-कश्मीर का संदेश व बाबा बर्फानी के भक्तों को रिकार्ड संख्या में पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा का हिस्सा बन सुरक्षाबलों पर विश्वास जताने व हौसला अफजाई की अपील की है।

साहनी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पर्यटन व्यवसाय पर टिकी जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था लगभग ठप्प हो चुकी है जिसे पटरी पर लाने के लिए इस अभियान का आगाज किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय सचिव व सांसद अनिल देसाई के निर्देशानुसार पार्टी अन्य राज्य इकाइयों को अपने क्षेत्र में इन पोस्टरों के माध्यम से उक्त संदेश देने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि देशभर में करीब 50,000 पोस्टर बांट सैलानियों व श्रद्धालुओं को आल इज़ वेल इन जेएंडके का संदेश दिया जाएगा।

साहनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। वह सैलानियों से श्री अमरनाथ समेत श्री माता वैष्णो देवी व मचैल माता के श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के दर्शन करने की अपील करते है।

साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (जो श्री अमरनाथ बोर्ड के चेयरमैन भी है) से यात्रा पंजीकरण की अंतिम तिथि (जो कि 31 मई ) को 15 जून तक बढ़ाने, तत्काल पंजीकरण काउंटर व कोटा बढ़ाने के निर्देश जारी करने की अपील करते है। इसके साथ ही यात्रा पंजीकरण को निःशुल्क बनाने की मांग भी दोहराई गई। इस अवसर पर मीनाक्षी छिब्बर, संजीव कोहली, बलवंत सिंह, राज सिंह, रोहन मालवाल उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story