एसटीजी ने शिव कुमार के डोगरी नाटक रिश्ते का मंचन किया
जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की रिपर्टरी अनुदान योजना 2023-24 के तहत संगम थिएटर ग्रुप रियासी द्वारा डोगरी नाटक रिश्ते का मंचन मंगलवार को यहां रामलीला ओपन थिएटर कोटला में किया गया। नाटक शिव कुमार शर्मा द्वारा लिखा गया था और एम. अकरम खान द्वारा निर्देशित किया गया था।
नाटक में बताया गया है कि राम नाथ पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित आधुनिक समाज का मुख्य शिकार है। यह भौतिकवादी युग की उपज है। हालाँकि राम नाथ अपने समय के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। उन्होंने बहुत पैसा कमाया और अपने तीन बेटों की शिक्षा पर बहुत खर्च किया। सभी ठीक हैं लेकिन उनमें से कोई भी उसकी देखभाल नहीं करता है, वह बुखार से पीड़ित है और लगातार बिस्तर पर लेटा हुआ है। वह अपने सभी बेटों को बारी-बारी से बुलाता है और डॉक्टरों को उसकी जांच के लिए बुलाने को कहता है। लेकिन सभी ने सुध लेने से इनकार कर दिया। वह हर समय रोता और खांसता रहता है, लेकिन कोई भी बेटा उसकी बात नहीं सुनता और वह मृत्यु शय्या पर है।
उनके पड़ोसी करम दीन खालदा और एस.जसवंत सिंह जस्सी और उनकी पत्नी प्रीत ने उनसे मुलाकात की। राम नाथ बेटी के लिए रोते हैं और कहते हैं कि लोग बेटे के लिए भीख क्यों मांगते हैं, बेटी से नफरत क्यों करते हैं। बेटे जन्म से ही स्वार्थी होते हैं जबकि बेटियों में गहरी सहानुभूति होती है और वे अपने माता-पिता पर पूरा ध्यान देती हैं। करम दीन ने डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टर के आने से पहले ही रामनाथ की मौत हो गई। इस अवसर पर विजय कुमार सरपंच, सुभाष चंद्र पंच, स्थानीय लोग और वरिष्ठ नागरिकों ने उपस्थित होकर नाटक देखा और इस ग्रामीण क्षेत्र में इस घायल प्रस्तुति का मंचन करने के लिए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।