लोकसभा सांसद शेख अब्दुल राशिद ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर 12 अक्टूबर (हि.स.)। बारामुल्ला से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल राशिद ने शनिवार को जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी एआईपी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा इंजीनियर राशिद ने एलजी को उत्तरी कश्मीर के लोगों की मांगों के बारे में जानकारी दी। लोकसभा सदस्य ने एलजी से सरकारी कर्मचारियों के मामलों पर फिर से विचार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने एलजी को पुलिस सत्यापन प्राप्त करने में लोगों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि राशिद ने मांग की कि पुलिस द्वारा सत्यापन के नाम पर युवाओं और अन्य लोगों को परेशान करना तुरंत बंद किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story