शेख फयाज ने शोपियां में जनता दरबार बुलाया
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)।पुश्पकृशि और उद्यान के आयुक्त सचिव शेख फैयाज अहमद ने शोपियां में सार्वजनिक मुद्दों और शिकायतों के समाधान हेतु एक जनपहंुच कार्यक्रम जनता दरबार की अध्यक्षता की। जनता की शिकायतों और मांगों के समाधान के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत आयोजित जनता दरबार में स्थानीय लोगों और विभिन्न जन प्रतिनिधियों और व्यक्तियों की भारी भागीदारी देखी गई।
प्रतिनिधिमंडल में जिला विकास परिषद के सदस्य, फल उत्पादक, व्यापारी, औद्योगिक निकाय, सामाजिक कार्यकर्ता और जिले भर के व्यक्ति शामिल थे जिन्होंने विभिन्न कल्याण और विकासात्मक आवश्यकताओं को पेश किया और विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों और शिकायतों को चिह्नित किया।
जिन प्रमुख विकासात्मक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया उनमें मुगल रोड, पिंजूरा, शोपियां टाउन और बटमुरान के साथ नए पार्कों का विकास, खेल, शैक्षिक, स्वास्थ्य और अग्निशमन सेवाओं के बुनियादी ढांचे में वृद्धि, बेहतर इंट्रा-टाउन परिवहन सेवाएं, शोपियां शहर के लिए मास्टर प्लान में संशोधन, जल निकासी, सार्वजनिक सुविधाओं में विकास; पीएचएच श्रेणी के तहत योग्य लोगों का कवरेज बढ़ाना, एटीएम सुविधाएं, केलर में जीडीसी की स्थापना, सड़क कार्य और मकैडमाइजेशन, ग्राम जल निकासी और फुटपाथ, जल आपूर्ति के मुद्दे, डीएच में विशेषज्ञों की पोसिं्टग सहित जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों को भरना, सिंचाई सुविधाएं और नहरों का जीर्णोद्धार और रखरखाव, ब्लॉक स्तरों पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का निर्माण, कीटनाशक गुणवत्ता नियंत्रण, मुगल रोड पर सुविधाएं, पर्यटक प्रचार कार्यक्रम, सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना और अन्य मुद्दे शामिल हैं।
आयुक्त सचिव ने संबंधित विभागों को जनता दरबार के दौरान उजागर की गई सभी सार्वजनिक शिकायतों और मुद्दों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोक कल्याण और विकास के मुद्दों को निवारण के लिए नोट किया गया है और जिला स्तर पर नियमित मुद्दों के तत्काल निवारण के लिए कहा गया है। उन्होंने दर्शकों से कहा कि जनता के जिन मुद्दों पर निर्णय की आवश्यकता है उन्हें उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।