शाम चौधरी ने भाजपा मुख्यालय में सुनीं जन शिकायतें
जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शाम चौधरी ने रिकी गुप्ता, एसईएम के साथ भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में जन शिकायतें सुनीं। पूर्व मंत्री के समक्ष पानी, सड़क, बिजली, गलियों के निर्माण एवं मरम्मत, नाले, जलभराव एवं अन्य से संबंधित मुद्दे उठाए गए जिनका शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया गया। पूर्व मंत्री ने लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन पर उठाया तथा कुछ मुद्दों के लिए लिखित संवाद भी किया।
जन शिकायतों को सुनते हुए शाम चौधरी ने जन समस्याओं के शीघ्र समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं से संबंधित विभागों के कामकाज के बारे में जनता की जानकारी सीमित होती है जिसके कारण उनके व्यक्तिगत एवं स्थानीय विकास संबंधी मुद्दे अक्सर महीनों एवं वर्षों तक लटके रहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को उनके प्रशासनिक मुद्दों के बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं को पार्टी मुख्यालय में लोगों एवं विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को प्रतिदिन सुनने एवं उनका समाधान करने के लिए तैनात किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।