सभी विधानसभा क्षेत्रों में शक्ति वंदन यात्रा का आयोजन हुआ
जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा अपनी अध्यक्ष संजीता डोगरा के नेतृत्व में आज, 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शक्ति वंदन यात्रा पद यात्रा/स्कूटी/बाइक/साइकिल रैली का आयोजन किया। पद यात्रा में भाग लेते हुए संजीता डोगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उजाला योजना, मुद्रा लोन योजना, ड्रोन दीदी योजना, लखपति दीदी योजना और कई अन्य योजनाएं शुरू की गईं जो हमारे देश की महिलाओं को समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाएँ आज हर क्षेत्र में बहुआयामी कार्य कर रही हैं। उन्होंने स्टार्टअप से लेकर अंतरिक्ष तक नेतृत्व कौशल दिखाया है। हमारे प्रधान मंत्री ने विभिन्न समर्पित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की वास्तविक क्षमता की प्राप्ति के लिए भूमिका, स्थान और दायरे को बढ़ावा दिया है। संजीता डोगरा ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल महिलाओं के विकास के लिए खुद को समर्पित किया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि यह महिला-नेतृत्व वाला विकास हो।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।