शहजादपुर क्रिकेट क्लब ने शुभम मोटन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीता

शहजादपुर क्रिकेट क्लब ने शुभम मोटन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीता
WhatsApp Channel Join Now
शहजादपुर क्रिकेट क्लब ने शुभम मोटन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीता


जम्मू, 5 जून (हि.स.)। शहजादपुर क्लब ने बुधवार को शहजादपुर में रथुआ क्रिकेट क्लब को हराकर शुभम मोटन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। जी.भारद्वाज द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 32 क्लबों ने भाग लिया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जेएमसी पार्षद रशपाल भारद्वाज ने विजयी टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच तालमेल बढ़ाने और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेल समाज के बीच बंधन को बढ़ाते हैं और जीवन में अनुशासन पैदा करते हैं। समारोह में नंबरदार पवन शर्मा और पूर्व पंच बिशन दास मोटन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story