किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने किया मतदान, सीट सुरक्षित करने का जताया भरोसा
किश्तवाड़, 18 सितंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने बुधवार को यहां अपना वोट डाला। उन्होंने एक दशक के अंतराल के बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीट सुरक्षित करने का भरोसा जताया।
शगुन (29) जिनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद इस चुनाव में सबसे बड़े मुद्दों में से एक बना हुआ है क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर में वर्षों से रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
शगुन ने किश्तवाड़ में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग शांति और विकास चाहते हैं और भाजपा सुनिश्चित करेगी कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों। जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के चुनाव में किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का भरोसा है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत जम्मू और कश्मीर में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाने में योगदान देगी। भाजपा उम्मीदवार ने रोजगार को एक बड़ी चिंता के रूप में उजागर किया और शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हें एनसी के सज्जाद किचलू और पीडीपी के फिरदूस अहमद टाक के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।
निर्वाचन क्षेत्र के 165 मतदान केंद्रों पर 74,466 मतदाता शगुन सहित सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। किश्तवाड़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गढ़ है जिसने पहले पांच बार यह सीट जीती है। 2014 में यह भाजपा के सुनील शर्मा के खाते में गई थी जो अब मौजूदा चुनावों में पाडर-नागसेनी सीट पर चले गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।