श्रीनगर के मुनवराबाद में टिम्बर फैक्ट्री के कई यूनिट जलकर खाक, वाणिज्यिक भवन को भी नुकसान

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 08 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के मुनवराबाद इलाके में रविवार देर रात लगी आग में टिम्बर फैक्ट्री के कई यूनिट जलकर खाक हो गए और एक दो-मंज़िला वाणिज्यिक भवन को भी नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने बताया कि आग ने आसपास की तीन से चार टिम्बर यूनिट को भी प्रभावित किया जहाँ बड़ी मात्रा में लकड़ी रखी हुई थी। इससे आग बुझाने का काम मुश्किल हो गया। टिम्बर फैक्ट्री के अलावा इस घटना में दो-मंज़िला वाणिज्यिक भवन को भी नुकसान हुआ जिसकी पहली मंज़िल पर बनी छह से सात दुकानें आग की चपेट में आईं।

फायर और इमरजेंसी सर्विस की टीमें स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुँचीं और काफी देर तक आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए काम करती रहीं। बहुत ज़्यादा जलने वाला लकड़ी का सामान होने की वजह से आग पर काबू पाने की कोशिशों में काफी रुकावट आई। जब अग्निशमन आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तो इलाके से घना धुआं और आग की लपटें उठती देखी गईं जिसे आखिरकार लगातार कोशिशों के बाद काबू में कर लिया गया।

आग लगने का कारण पता नहीं चला है। अधिकारियों ने कहा कि साइट पूरी तरह से साफ होने के बाद नुकसान का सही अंदाजा लगाया जाएगा। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर फिलहाल नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story