राणा से कई प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की, जन सेवा संबंधी मुद्दे उठाए
श्रीनगर, 06 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को कई प्रतिनिधिमंडलों ने श्रीनगर में जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न जन और सेवा संबंधी मुद्दों से अवगत कराया तथा अपनी लंबित शिकायतों के निवारण की मांग की।
ऑल जम्मू-कश्मीर नॉन-गजेटेड फॉरेस्ट ऑफिसर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें शेष बचे श्रेणी चतुर्थ वन कर्मचारियों के पदनाम में बदलाव, वन क्षेत्र कर्मचारियों को प्रभावित करने वाली वेतन विसंगतियों का निवारण और अन्य सेवा संबंधी चिंताओं के समाधान जैसी प्रमुख मांगों को उजागर किया गया। पूर्ववर्ती आईडब्ल्यूडीपी-हिल्स जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लंबित शिकायतों के निपटारे से संबंधित मुद्दे उठाए और उनके समाधान के लिए शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की। कई अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भी मंत्री से मुलाकात की और उनके ध्यान में कई सार्वजनिक मुद्दे लाए, जिनमें बेहतर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता, दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क, पेयजल आपूर्ति प्रणालियों को मजबूत करना और वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावों का शीघ्र निपटान शामिल है। मंत्री महोदय ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

