बिजबिहाडा में आवारा कुत्ते के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और पांच नागरिक समेत सात लोग घायल
अनंतनाग, 05 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के बिजबिहाडा कस्बे में शनिवार को एक और आवारा कुत्ते के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और पांच नागरिक समेत कम से कम सात लोग घायल हो गए।
यह घटना बिजबिहाडा के जबलीपोरा इलाके में हुई इसके अलावा आस-पास के इलाकों जैसे अरवानी, वाघामा, श्री गुफवारा और मरहमा से भी कुत्तों के काटने के मामले सामने आए।
बिजबिहाडा के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुश्ताक अहमद ने चोटों की पुष्टि करते हुए कहा कि आज हमारे पास दो सीआरपीएफ जवान और पांच नागरिक कुत्तों के काटने के मामले आए। दुर्भाग्य से बिजबिहाडा में ऐसे मामले रोज़मर्रा की बात हो गए हैं।
बार-बार होने वाली घटनाओं ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर पैदा कर दिया है जिन्होंने लंबे समय से मांग की है कि अधिकारी आवारा कुत्तों के खतरे को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब अपशिष्ट प्रबंधन और नसबंदी अभियान की कमी इस समस्या में मुख्य योगदानकर्ता हैं जो लोगों की जान जोखिम में डालती रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता