लोगों की सेवा करना भारतीय वायुसेना के डीएनए में: एलजी
जम्मू,, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड युद्ध स्मारक के दिग्गजों के समन्वय में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजभवन में वायुसेना के योद्धाओं से बातचीत करते हुए उपराज्यपाल ने कार रैली के सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपराज्यपाल ने कहा, “भारतीय वायुसेना के पास वीरता, साहस और बलिदान की गौरवशाली विरासत है। कठिन परिस्थितियों में देश और उसके लोगों की सेवा करना भारतीय वायुसेना के डीएनए में है।” उपराज्यपाल ने युद्ध, बचाव कार्यों और प्राकृतिक आपदाओं के समय वायुसेना द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। रास्ते में वायुसेना के योद्धा विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्थानीय युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। उपराज्यपाल ने कहा, “भारत को सर्वांगीण प्रगति और समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम बनाने के लिए अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्र सशस्त्र बलों का आभारी है।” उन्होंने आगे बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।