जेल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप: गैंगस्टर अरुण चौधरी के खुलासे से मचा हड़कंप
जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ जेल में बंद गैंगस्टर अरुण चौधरी के जेल से लाइव वीडियो ने जेल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी है। इस वीडियो में चौधरी ने दावा किया कि उसने जेल प्रशासन को 2 लाख रुपये की रिश्वत देकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इस खुलासे ने न केवल जेल सुरक्षा की खामियों को उजागर किया है बल्कि जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी सामने लाया है।
एसएसपी कठुआ जेल कौशल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जेल प्रशासन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
जेल के अंदर से इस तरह की गतिविधियों का होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।