कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरबंस बराल भाजपा में शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरबंस बराल भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरबंस बराल भाजपा में शामिल


जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरबंस बराल अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों और समर्थकों के साथ भाजपा मुख्यालय, जम्मू में भाजपा में शामिल हुए। महासचिव अशोक कौल और पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता के साथ अन्य पार्टी नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया। कौल ने कहा कि जो कोई भी भाजपा की विचारधारा में विश्वास करता है उसका पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम करती है।

कविंद्र गुप्ता ने नए प्रवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसी और कांग्रेस के शासन के दौरान राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए केवल कुछ क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया था, लेकिन मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में हर क्षेत्र में समग्र ढांचागत विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं से इन लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आया है और इनके आशीर्वाद से भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी। हरबंस बराल ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हुए हैं क्योंकि मोदी सरकार की नीतियां लोगों और राष्ट्र के कल्याण के लिए निर्देशित हैं और उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत विकसित भारत के लिए काम करना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story