सीनियर सिटीजन रिजुविनेशन सेंटर ने मनाया स्थापना दिवस
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। सीनियर सिटीजन रिजुविनेशन सेंटर, एससीआरसी त्रिकुटा नगर जम्मू ने अपना स्थापना दिवस और योग दिवस सह गौरव पुरस्कार समारोह मनाया। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स जम्मू के अध्यक्ष अरुण गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष जम्मू दक्षिण रेखा महाजन विशिष्ट अतिथि के रूप में, केंद्र के अध्यक्ष बलदेव राज गुप्ता, संरक्षक कृष्ण लाल गुप्ता, महासचिव तारा चंद, कैशियर विनोद गुप्ता और मंच सचिव एम.एल.वैद सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
एससीआरसी सदस्यों ने अतिथियों और उपस्थित लोगों को केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कम से कम 20-30 सदस्य गायत्री मंत्र के जाप, ओम का जाप और भगवत गीता के पाठ के माध्यम से मनोरंजन, समाज सेवा और आध्यात्मिक जागृति के लिए केंद्र में एकत्रित होते हैं। समय-समय पर योग सत्र भी आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, भजन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां वंदना और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं कार्क्रम में मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।