माइक्रोफ्लुइडिक्स और क्वांटम डॉट्स में प्रगति पर जर्नल क्लब सेमिनार का आयोजन किया
जम्मू, 15 सितंबर (हि.स.)। रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में आणविक जीवविज्ञान केंद्र ने साप्ताहिक जर्नल क्लब मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में, द्वितीय वर्ष की एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा रुचिका और स्मृति ने आईआईटी जम्मू में अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के दौरान माइक्रोफ्लुइडिक्स और क्वांटम डॉट्स में प्रगति पर अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप परियोजना पर एक प्रस्तुति दी।
रुचिका और स्मृति ने माइक्रोफ्लुइडिक्स की अवधारणा को समझाया और अपने प्रयोगों को संचालित करने के लिए तैयार किए गए कस्टम ग्लास चिप का वर्णन किया। वहीं उन्होंने क्वांटम डॉट्स और संश्लेषण के प्रकार के बारे में बताया। छात्रों ने अपने नमूनों को देखने और उनकी विशेषता बताने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों का प्रदर्शन किया। प्रस्तुति में एक प्रश्नोत्तर सत्र शामिल था, जहाँ छात्र और संकाय अनुसंधान विधियों और निहितार्थों के बारे में चर्चा करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।