सोशल मीडिया के उपयोग, दुरुपयोग पर संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम
जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.) । सांस्कृतिक इकाई, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जम्मू ने सोमवार को गवर्नमेंट मिक्स्ड हायर सेकेंडरी स्कूल (बख्शी नगर) कैंप दुर्गा नगर जम्मू में सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग विषय पर एक संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में शिक्षित करना था। छात्रों ने सोशल मीडिया के उज्ज्वल और अंधेरे पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विषय पर बहुमूल्य जानकारी प्रस्तुत की। छात्रों को उच्चारण, आवाज का मॉड्यूलेशन, तथ्यात्मक प्रतिनिधित्व, आत्मविश्वास आदि के मापदंडों पर परखा गया। संजना गंजू, रवि रैना और सुनीता धर उस दिन के जज थे।
प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान काशवी पंडिता ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान एरेन सूरी ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान वेदांशी खजूरिया ने प्राप्त किया। बाद में, सूचना विभाग जम्मू के सांस्कृतिक विंग के कलाकारों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों ने खूब सराहा। इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार पंडिता ने छात्रों को विषय के बारे में शिक्षित किया और स्कूल में इस तरह के सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।