19वीं सीनियर सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल 5 जनवरी से होंगे शुरू

WhatsApp Channel Join Now
19वीं सीनियर सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल 5 जनवरी से होंगे शुरू


19वीं सीनियर सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल 5 जनवरी से होंगे शुरू


जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। 19वीं सीनियर सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) के लिए जम्मू-कश्मीर टीम के चयन ट्रायल 5 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जम्मू और कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि चयन ट्रायल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कठुआ में दोनों दिन सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए वजन और आयु को लेकर कोई पाबंदी नहीं रखी गई है।

उन्होंने राज्य के सभी एफिलिएटेड जिलों और क्लबों से आग्रह किया कि वे अपने रजिस्टर्ड पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में अनिवार्य रूप से भेजें। चयनित खिलाड़ी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक श्री गुरुद्वारा साहिब, बाजपुर, नैनीताल (उत्तराखंड) में आयोजित होने वाली 19वीं सीनियर सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले सभी पात्र खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट तथा एकेएफआई रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन खिलाड़ियों का एकेएफआई में रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे ट्रायल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story