शोपियां में भारी मात्रा में अवैध वन लकड़ी जब्त

WhatsApp Channel Join Now

शोपियां 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने वन प्रभाग अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान में शोपियां के केलर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध वन लकड़ी जब्त की।

केलर में अवैध रूप से तस्करी की गई वन लकड़ी की खेप के बारे में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पीएस केलर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन केलर की एक पुलिस टीम ने डीएफओ शोपियां के साथ मंजूर अहमद खांडे पुत्र अहमद खांडे निवासी चौवन केलर के आवास पर छापा मारा। तलाशी के दौरान संयुक्त टीम 40 फीट वन लकड़ी बरामद करने में सफल रही।

पीएस केलर में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

Share this story