सीड्स ऑफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी का आयोजन
जम्मू, 11 मई (हि.स.)। आरएचएस ने भारत सोका गक्कई के सहयोग से स्कूल परिसर में एक प्रदर्शनी, सीड्स ऑफ होप एंड एक्शन, एसओएचए का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जम्मू विश्वविद्यालय के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. हरीश चंदर दत्त ने किया। स्कूल की निदेशिका रुचि चाढ़क ने मुख्य अतिथि एवं बीएसजी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में स्थिरता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
25 पैनल प्रदर्शनी को 1000 से अधिक उत्साही कर्मचारियों और छात्रों ने देखा। आरएचएस के 50 छात्रों ने मनोरम पैनलों के माध्यम से मुख्य अतिथि और दर्शकों का उत्साहपूर्वक मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक की शक्ति की अवधारणा सतत विकास लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है।
डॉ. हरीश ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमारे अस्तित्व के लिए पृथ्वी, पर्यावरण और प्रकृति के बारे में सोचना समय की मांग है। उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य से देखना महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।