स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा कड़ी

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा कड़ी


कठुआ, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के म६ेनजर आंतकवादी गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिए कठुआ पुलिस द्वारा प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर, जिले से सटी पड़ोसी राज्य की सीमा, जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान जारी है।

इस दौरान पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी के जवान प्रदेश में बाहर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मोके पर खल्ल न पड़े। वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर भी चैकसी बडा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आधिकारिक कार्येक्रम के आयोजन स्थल जिला स्पोट्स स्टेडियम और उसके चारों ओर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य परेड कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होती है। इस स्टेडियम के आसपास मौजूद सभी इमारतों को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सादे कपड़ों में खुफिया अधिकारी शहर के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं। वहीं एसएसपी कठुआ अनायत अली ने बताया कि कुछ खुफिया इनपुट के चलते पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपेठ के म६ेनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। उन्होंने आम जनता को भी अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी कोई संदिग्ध या किसी पर शक हो तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story