राजौरी के थन्नामंडी में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी, 30 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थन्ना मंडी इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात थानामंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मनियाल गली में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। जिसके बाद पुलिस तथा सुरक्षाबलों के जवानों ने संयुक्त रूप से पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जो सोमवार को खबर लिखे जाने तक जारी था। दरअसल, पीर पंजाल रेंज के अलावा राजौरी और पुंछ के पहाड़ी जिलों और उधमपुर व कठुआ सहित जम्मू के कई अन्य जिलों में हाल के महीनों में सुरक्षाबलों पर हमलों की कई घटनाए हाे चुकी हैं। शनिवार को जम्मू के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गया जबकि एक डीएसपी और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story