राजौरी की नियंत्रण रेखा के भीतरी इलाकों में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
Jan 12, 2026, 10:31 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
राजौरी, 12 जनवरी (हि.स.)। राजौरी की नियंत्रण रेखा के पास रविवार देर रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखे जाने के बाद विशेष अभियान समूह (एसओजी), पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया है जो सोमवार को भी जारी है।
एक अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर कल रात ड्रोन गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है और तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।
उन्होंने आगे कहा, ‘एसओजी, पुलिस और अन्य बलों की टीमें राजौरी जिले के भीतरी इलाकों में अभियान चला रही हैं।’
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

