रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर पुंछ में भी सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैदी बरत रहे

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,5 दिसंबर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर जहां दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही हैं वहीं पुंछ में भी सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैदी बरत रहे हैं। सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं जिसके चलते भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर खास नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ की अध्यक्षता में तलाशी अभियान चलाकर चप्पा-चप्पा छाना रहे हैं।

पुंछ जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द कर कई स्थानों पर संदिग्ध हलचल को देखते हुए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें संदिग्ध स्थानों सहित नियंत्रण रेखा के करीब जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। वीरवार को भी सुरक्षाबलों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। वहीं जिले के प्रवेशद्वार सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की जांच भी की गई।

भारत आने पर अक्सर आतंकी किसी न किसी आतंकी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते हैं जिसे भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा विफल किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story