जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान


जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कानाचक इलाके में खुफिया एजेंसियों को सैटेलाइट फोन संचार का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकवादियों के संचार का पता थुराया सैटेलाइट डिवाइस से लगाया गया था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित कनाचक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है और पहले इसका इस्तेमाल आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ के रास्ते के रूप में करते रहे हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने भी ऊंचाई वाले इलाकों सहित पूरे जम्मू में तलाशी और घेराबंदी अभियान तेज कर दिया है, ताकि क्षेत्र में सक्रिय लगभग तीन दर्जन आतंकवादियों का पता लगाया जा सके और उन्हें मार गिराया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि सघन अभियान आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story