गृह मंत्रालय ने दोन्नत किए गए 16 आईएएस अधिकारियों में एसडीएम उरी भी शामिल हैं
Dec 24, 2025, 14:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 24 दिसंबर(हि.स.)। गृह मंत्रालय ने सोलह आईएएस अधिकारियों को अगले उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया है जिसमें शुभंकर प्रत्यूष पाठक भी शामिल हैं जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट उरी के रूप में तैनात हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा पदोन्नत अन्य अधिकारियों में सम्यक एस जैन, इशिता राठी, आयुषी, मंजूनाथ आर, वैरोकपम पुंशिबा सिंह, कमलेश्वर राव, तुषार आनंद, श्रीनिवास सादी, यशवंत मीना, सोविग्या एस चंद्रा, मोहम्मद शब्बीर, शिवम चंद्रा, मुकुल बेनीवाल, कनिका और राघवेंद्र मीना शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

