एसडीएम हीरानगर ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के दिए निर्देश
कठुआ, 15 अगस्त (हि.स.)। जनता की शिकायतों को दूर करने के प्रयास में एसडीएम हीरानगर राकेश कुमार (आईएएस) ने सामुदायिक सुविधा केंद्र ग्राम चंगी ब्लॉक मढ़हीन में आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जेएंडके बैंक, बिजली विकास विभाग, राजस्व विभाग और सहकारिता सहित सभी प्रमुख विभागों के प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों और जन प्रतिनिधियों ने अपनी शिकायतें और मांगें प्रस्तुत कीं, जिनमें सड़कों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के तहत काम, बिजली के खंभों की स्थापना और समुदाय को प्रभावित करने वाले अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। एसडीएम सक्रिय रूप से प्रतिभागियों के साथ जुड़े रहे और उनकी विकासात्मक चिंताओं को ध्यानपूर्वक संबोधित किया। कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर और निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए गए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के शिकायत निवारण शिविरों के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय चिंताओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना है, जिससे ऑन-साइट मूल्यांकन के आधार पर एक व्यापक और समय पर समाधान प्रक्रिया को सक्षम किया जा सके। कार्यक्रम में तहसीलदार मढ़हीन, बीडीओ मढ़हीन, एईई पीएमजीएसवाई, एईई पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।