स्कूली छात्रों ने सीयूजे का शैक्षिक दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली छात्रों ने सीयूजे का शैक्षिक दौरा किया


जम्मू, 20 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू ने कुलपति प्रो. संजीव जैन के नेतृत्व में मंगलवार को जिला सांबा के स्कूली छात्रों और शिक्षकों के अध्ययन दौरों का आयोजन किया। लगभग 50 छात्रों और शिक्षकों के अध्ययन दौरे का आयोजन डीन छात्र कल्याण और जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किया गया था।

छात्रों को विश्वविद्यालय के बारे में उन्मुख करने के उद्देश्य से समन्वयकों की एक टीम तैयार की गई थी। छात्रों और शिक्षकों ने पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा भवन, ऑडिटोरियम, इसरो, डीआरडीओ, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी सहित सीयूजे, परिसर के विभिन्न विभागों का दौरा किया। शैक्षिक दौरा उनकी आधुनिक शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें छात्रों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के वास्तविक समय के कामकाज के संबंध में प्रत्यक्ष अनुभव सीखा।

विश्वविद्यालय के विभागों ने छात्रों और शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हें प्रत्येक विभाग की विशेषता के बारे में उन्मुख किया। शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रो. असित मंत्री ने उन्हें शिक्षा विभाग के बारे में जानकारी दी। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजन बड़याल ने छात्रों को जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की पहलों के बारे में जानकारी दी।

यात्रा के दौरान छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था भी की गई थी। उन्होंने आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय जीवन के बारे में अपने बहुमूल्य फीडबैक साझा किए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story