स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने न्यू लाइट पब्लिक स्कूल, नारायणा की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया और देश की सेवा करने वाले सैनिकों के प्रति अपनी प्रशंसा और गर्व प्रदर्शित किया।
इस उत्सव के दौरान छात्राओं को सैनिकों को राखी बांधने का अनूठा अवसर मिला एक छात्रा ने संदेश दिया कि आप न केवल मेरे अपने भाई और रक्षक हैं, बल्कि देश की सभी बहनों के रक्षक भी हैं। मुझे बहुत गर्व है कि आप मेरे भाई हैं। यह कृत्य युवा छात्रों और सशस्त्र बलों के बीच विश्वास और सम्मान के गहरे बंधन का प्रतीक था।
इस कार्यक्रम ने भारतीय सेना की निस्वार्थ सेवा को पहचानने और सम्मान देने के प्रति समर्पण को उजागर किया। इसने राष्ट्र की रक्षा और समर्थन के लिए सैनिकों और छात्रों दोनों की सामूहिक प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया। इस पारंपरिक त्यौहार में सक्रिय भागीदारी ने सेना और समुदाय के बीच आपसी सम्मान और एकजुटता को रेखांकित किया। नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने इस कदम की गर्मजोशी से सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।