अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, चुनाव जारी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 28 दिसंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़ में अनुसूचित जाति समुदाय ने अपने मुद्दों और शिकायतों को सरकार तथा संबंधित अधिकारियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से भगत डेवलपमेंट फ़ोरम का गठन किया है। इस फ़ोरम का गठन सामूहिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक उत्थान और समुदाय की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। फ़ोरम कल्याण, विकास और अधिकारों से जुड़े मामलों को लोकतांत्रिक व पारदर्शी तरीके से उठाने के लिए काम करेगा।

आज किश्तवाड़ में भगत डेवलपमेंट फ़ोरम के चुनाव आयोजित हो रहे हैं, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि अन्य पदों के लिए चुनाव बाद में होंगे। समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए उम्मीद जताई है कि नया निर्वाचित निकाय ईमानदारी के साथ किश्तवाड़ के अनुसूचित जाति समुदाय के हितों और सशक्तिकरण के लिए काम करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story