श्रीनगर से कन्याकुमारी तक गाय बचाओ, धरती बचाओ पदयात्रा शुरू
जम्मू,, 27 सितंबर (हि.स.)। गौ माता को बचाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए श्रीनगर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक 4,900 किलोमीटर लंबी, 6 महीने लंबी पदयात्रा शुरू हुई। यह यात्रा 14 राज्यों से होकर गुजरेगी और गाय बचाओ, धरती बचाओ का संदेश देगी। लाल चौक में अखिल भारतीय गाउ सेवा फांउडेशन द्वारा शुकवार को एक कार्यक्रम के तहत यह पदयात्रा शुरू हुई जिसके दौरान बडत्री संख्या में लोग वहां मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।