सतपाल मनसोत्रा ने 24 सदस्यों के साथ थामा भाजपा का दामन

WhatsApp Channel Join Now
सतपाल मनसोत्रा ने 24 सदस्यों के साथ थामा भाजपा का दामन


सतपाल मनसोत्रा ने 24 सदस्यों के साथ थामा भाजपा का दामन


कठुआ, 30 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनावों के अंतिम चरण में जहां पार्टी प्रचार प्रसार समाप्त हो चुका है, वहीं कठुआ के जाने-माने शिक्षाविद सतपाल मनसोत्र जो कई वर्षों से अपना एक निजी विद्यालय भी चला रहे हैं, ने जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में विधिवत रूप से सदस्यता ली।

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अपने साथियों एवं करीबी मित्रों के साथ जम्मू में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के एक समारोह में शामिल हुए व केंद्रीय मंत्री रेड्डी, जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रधान सतपाल, कठुआ के प्रधान गोपाल महाजन, मंडल प्रधान राहुल शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने सतपाल मनसोत्रा की अध्यक्षता में कठुआ से आए सभी 24 सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर का नया स्वरूप मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। मोदी जी ने परिवारवाद को खत्म करके जम्मू कश्मीर के विकास के लिए, जम्मू कश्मीर की जनता के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए, जिसके चलते आज जम्मू कश्मीर में टेररिज्म खत्म हुआ है और टूरिज्म बड़ा है। हर तरफ सड़कों का निर्माण हो रहा है, आईआईटी तथा एम्स का निर्माण आई टी हब तथा इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन के माध्यम से आज जम्मू कश्मीर की जनता को हर तरह से सक्षम किया जा रहा है। अपने संबोधन में सतपाल मनसोत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के पीछे का विशेष कारण प्रधानमंत्री मोदी जी की देश की एकता एवं विकास के लिए बनाई गई नीतियां तथा पार्टी का कार्य करने की शैली रहा है। 34 वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद न्यू एजुकेशन पॉलिसी देश के भविष्य को निर्माण करने में एक बहुत बड़ा कदम है। मनसोत्रा ने कहा कि आज इस मंच से मैं यह प्रण लेता हूं की पार्टी द्वारा दिए गए हर कार्य को ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने साथियों के सहयोग से पूरा करूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story