मंत्री सतीश शर्मा ने जम्मू–हरिद्वार बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 जनवरी (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को ज्यूएल चौक स्थित पवित्र पंचमुखी हनुमान मंदिर से जेकेएसआरटीसी की जम्मू–हरिद्वार यात्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह पहल जम्मू-कश्मीर में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने और सार्वजनिक परिवहन संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह सेवा मंदिरों के शहर जम्मू और पवित्र गंगा नदी के प्रवेश द्वार हरिद्वार के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सेतु का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हर साल जम्मू-कश्मीर से लाखों श्रद्धालु गंगा आरती, श्राद्ध, पिंडदान और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए हरिद्वार जाते हैं और यह सीधी बस सेवा उनकी यात्रा को सुरक्षित, सुलभ और किफायती बनाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story