सत शर्मा ने सुचेतगढ़ में अटल स्मृति सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now
सत शर्मा ने सुचेतगढ़ में अटल स्मृति सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की


सुचेतगढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए ने आज सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के घराना आर्द्रभूमि में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री परम पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक प्रो घरू राम भगत पूर्व मंत्री शाम चौधरी जिला प्रभारी राजिंदर सिंह चिब जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी और अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह सम्मेलन भाजपा द्वारा अटल जी के जीवन दृष्टि और विरासत को याद करने के लिए चलाए जा रहे अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रमुख हस्तियों को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक सच्चा राजनेता बताया जिनका राष्ट्रीय राजनीति और राष्ट्र निर्माण में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन अटूट राष्ट्रवाद लोकतांत्रिक मूल्यों बौद्धिक प्रतिभा और मानवीय संवेदनशीलता का एक दुर्लभ मिश्रण था जिसने उन्हें सभी दलों में सम्मान और स्वीकृति दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story