वार्ड 56 में भाजपा ने मनाया लोहड़ी मिलन कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 जनवरी (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने जम्मू शहर के वार्ड नंबर 56 में आयोजित लोहड़ी मिलन कार्यक्रम में शिरकत की।

यह कार्यक्रम भाजपा जम्मू-कश्मीर महामंत्री एवं पूर्व डिप्टी मेयर श्री बलदेव सिंह बिलावरिया द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सत शर्मा ने स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ लोहड़ी पर्व की खुशियाँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और आपसी एकता को मजबूत करते हैं तथा जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने का माध्यम बनते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story