सरमद हफ़ीज़ ने चडूरा में जनता दरबार का आयोजन किया
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल सचिव सरमद हफीज ने चडूरा, बडगाम का दौरा किया और सरकार के महत्वाकांक्षी जनपहंुच सह शिकायत निवारण कार्यक्रम के तहत एक सार्वजनिक दरबार की अध्यक्षता की। चडूरा, बी.के.पोरा, लोलीपोरा, सोगाम, नागम, गौहरपोरा, वाथूरा, बटपोरा और अन्य क्षेत्रों और ब्लॉकों के सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों ने शिविर में भाग लिया और अपने मुद्दों और सुझावों को पेश किया। सरमद हफीज ने अधिकारियों से अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया ताकि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
सचिव ने प्रतिभागियों को आष्वासन दिया कि सभी वास्तविक मांगों और शिकायतों को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्रों के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने जनता को भी उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले बडगाम के उपायुक्त अक्षय लाब्रू ने विकास पथ पर जिले के समग्र परिदृश्य के अलावा, इन कार्यक्रमों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जनता दरबार के दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।