संकल्प- महिला केंद्रित योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ, 18 जुलाई (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण कुमार चौधरी के निर्देश पर संकल्प मिशन शक्ति के तहत आंगनवाड़ी केंद्र सांपला सापला कठुआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में शिक्षित करना था। एचईडब्लू टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, वन-स्टॉप सेंटर, पीएमएमवीवाई, ई-श्रम, जननी सुरक्षा योजना, पोषण अभियान, तेजस्विनी आजीविका योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए पेंशन योजनाएं, एसएमएएस, चाइल्डलाइन 1098, आईसीपीएस, सहित विभिन्न विषयों और योजनाओं पर जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच, पूर्व पंच, स्थानीय महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं और अन्य स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के समापन भाग में टीम ने उपस्थित लोगों की शिकायतों को संबोधित किया और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में नवजात बच्चियों को बेबी किट भी वितरित किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।