संजय, नीलम ने तालाब तिल्लो में मेगा विकास परियोजना की शुरुआत की
जम्मू, 13 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेएमसी पार्षद वार्ड 41 संजय कुमार और वार्ड 40 पार्षद नीलम नरगोत्रा के साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, भाजपा तालाब तिल्लो मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा, एईई यूईईडी राजिंदर वर्मा ने वार्ड 40 को जोड़ने वाले मुख्य नाले का निर्माण शुरू किया। कार्य का उद्घाटन करते हुए संजय कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले कुछ वर्षों में बरसात के मौसम में लगातार क्षति के कारण नाले की चारदीवारी जर्जर स्थिति में थी, जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल कर्नल कॉलोनी में एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नाले पर एक पुल, जो पिछले दिनों भारी बारिश में नष्ट हो गया था, का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे वार्ड संख्या 40 और 41 के निवासियों को राहत मिलेगी।
संजय बडू ने वर्तमान निर्माण कार्य पर विवरण साझा करते हुए कहा कि अखनूर रोड से लूथरा पब्लिक स्कूल के पास मुख्य सड़क तालाब तिल्लो तक नाले की अनुमानित लागत 3.56 करोड़ है और उक्त कार्य जम्मू स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आवंटित किया गया है। नीलम नरगोत्रा ने कहा कि सभी भाजपा नेताओं ने मजबूत दीवार वाले कंक्रीट नाले के लिए समर्पित प्रयास किए हैं, क्योंकि हर साल विशेष रूप से कबीर बस्ती और दुर्गा नगर के पास नाले के निचले हिस्से में लोगों को भारी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि अक्सर नाले के किनारे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और घरों में पानी भर जाता है, जिससे गरीब लोगों को भारी नुकसान होता है।
डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि केवल भाजपा ने ही क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में व्याप्त सभी प्रकार की कुरीतियों पर पूर्ण विराम लगाने की शुरुआत करते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले गई है। उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण के बाद इस क्षेत्र और आसपास के वार्डों के निवासियों को बहुत फायदा होगा क्योंकि गहरे नाले को उचित संरचना दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।