जम्मू शहर में सफाई कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू शहर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है और इसे लेकर आज शहर से कहीं से भी कचरा नहीं उठाया गया। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर निगम परिसर में धरना भी लगाया हुआ है। निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि शहर में जोन दो और तीन में सफाई का जिम्मा निजी कंपनी को दिया जा रहा है जिसका हम विरोध कर रहे है जबकि इसे लेकर अपने पहले भी संकेतिक प्रदर्षन किया पर बावजूद इसके उनकी मांगों को अनसुना किया गया जिससे वो हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए है।

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इसके साथ उनकी तीन अन्य मुख्य मांगे भी है जिसमें 600 कैजुअल कर्मियों में से 50 की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करना, सफाई कर्मचारियों के लिए कालोनी का निर्माण करना और सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नए कर्मियों की भर्ती करना शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story