सांबा पुलिस ने सोने के आभूषणों की चोरी के 2 मामलों का हल निकाला, 5 आरोपियों को गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

सांबा, 06 जनवरी (हि.स.)। सांबा पुलिस ने सांबा पुलिस स्टेशन में दर्ज सोने के आभूषणों की चोरी के दो मामलों का सफलतापूर्वक हल निकाला है। उन्होंने चोरी के आभूषणों के दो प्राप्तकर्ताओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 747306.00 रुपये मूल्य के 59.31 ग्राम चोरी के सोने के आभूषण और 104500.00 रुपये नकद बरामद किए हैं। सांबा निवासी स्वर्गीय विपिन खजूरिया की पत्नी परमीला शर्मा ने अपने घर से सोने के आभूषणों की चोरी के संबंध में सांबा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर सांबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 312 2025 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सांबा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिसने लगातार पूछताछ करने पर इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी वैशाली के रूप में हुई है जो वर्तमान में चौहाटा सांबा में रहता है। आगे की पूछताछ में उक्त आरोपी ने सांबा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story