सांबा पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में 03 डंपरों सहित 05 वाहन ज़ब्त किए

WhatsApp Channel Join Now

सांबा, 6 दिसंबर (हि.स.)। अवैध खनन के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने सांबा और पुरमंडल पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में तीन डंपरों सहित पाँच वाहन ज़ब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए किया जा रहा था।

थाना पुरमंडल के प्रभारी और सांबा थाना के मानसर, सुपवाल और गोरान पुलिस चौकियों के प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके14एफ-8303, जेके14एफ-833, जेके21के-6948, जेके21के-9245 वाले तीन डंपर, पंजीकरण संख्या जेके21 एल-0484 वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बिना नंबर वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त की है

जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए किया जा रहा था। उपरोक्त वाहनों को सांबा पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग सांबा को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story