सांबा पुलिस द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई, सात डंपर जब्त

WhatsApp Channel Join Now

सांबा, 24 दिसंबर (हि.स.)। सांबा जिले में अवैध खनन पर चल रही कार्रवाई के तहत सांबा पुलिस ने सांबा और घगवाल पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में सात डंपर जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए किया जा रहा था।

सांबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सांबा पुलिस स्टेशन के सुपवाल, राख अंब तल्ली पुलिस चौकियों के प्रभारी और घगवाल पुलिस स्टेशन के राजपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21Gजी-9749 जेके02सीजे-5591 जेके21एच-5888, जेके21जी-7817, जेके21डी-6431, जेके21बी-1526 और जेके21के-7385 वाले सात डंपर जब्त किए हैं जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन खनन के लिए किया जा रहा था।

उपरोक्त वाहनों को सांबा पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सांबा भूविज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story