सांबा पुलिस ने थाना घगवाल क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया
सांबा, 03 जनवरी (हि.स.)। घगवाल गो-तस्करी जैसी संगठित और अमानवीय गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को और तेज करते हुए सांबा पुलिस ने थाना घगवाल क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी की दो कोशिशों को नाकाम बनाया और कुल 12 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने पर थाना घगवाल की पुलिस टीम ने जतवाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष नाका लगाया। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑटो लोड कैरियर जेके02बीडी-3088 को जांच के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसके भीतर 5 गोवंश पाए गए जिन्हें अत्यंत क्रूर और अमानवीय तरीके से बांधकर बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी गोवंशों को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
इस मामले में थाना घगवाल में प्राथमिकी संख्या 01 2026 धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी और पुलिस चौकी राजपुरा की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस टीम ने डिच रोड राजपुरा के पास सीमा क्षेत्र से पैदल गो-तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए 7 गोवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि तस्कर सीमा मार्गों का इस्तेमाल कर गोवंशों को चोरी-छिपे ले जाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनकी योजना सफल नहीं हो सकी। इस संबंध में भी थाना घगवाल में प्राथमिकी संख्या 02 2026 धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

