सांबा पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया, दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

सांबा, 25 दिसंबर (हि.स.)। सांबा में मवेशी तस्करों और उनके प्रचारकों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने घगवाल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में मवेशी तस्करी के एक प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है, दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है और तीन मवेशियों को तस्करों के चंगुल से बचाया है।

मवेशियों के अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर घगवाल पुलिस स्टेशन के राजपुरा पुलिस चौकी की एक टीम ने चछवाल गांव के पास पंजीकरण संख्या जेके21डी-2417 वाले टाटा योधा लोड कैरियर को रोककर उसकी जांच की। जांच के दौरान वाहन के अंदर तीन मवेशी मिले जिन्हें क्रूर तरीके से बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। सभी मवेशियों को बचा लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

मवेशी तस्करों की पहचान राकेश कुमार पुत्र मिल्खी राम निवासी पलुरा सांबा और तारा सिंह पुत्र जनक सिंह निवासी चचवाल सांबा के रूप में हुई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस स्टेशन घगवाल में एफआईआर संख्या 120 2025 धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story