लुधियाना में मृत मिली लड़की के अपहरण मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


सांबा, 14 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने सांबा जिले के सुंब क्षेत्र की जीडीसी सांबा की छात्रा का कथित अपहरण करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान सुनील कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रीतम चंद निवासी मरकोली तलूर सांबा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष के अगस्त माह की बीस तारीख को सुंब निवासी छात्रा घर से कॉलेज के लिए आई थी लेकिन कॉलेज से वापिस घर नहीं लौटी। इस पर सांबा थाना में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबिक अगले दिन उसका शव जीआरपी पीपी लुधियाना के अधिकार क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। जिसके बाद लोगों ने अपराध के अपराधियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

यही नहीं इसी मार्च माह में मृतक लड़की के पिता के आवेदन पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सांबा के माननीय न्यायालय ने एसएसपी सांबा को प्रारंभिक जांच करने और कानून के तहत आगे बढ़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए, एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने डिप्टी एसपी मुख्यालय सांबा उस्मान चौधरी-जेकेपीएस को नियुक्त किया, जिन्होंने सुंब गांव का दौरा किया, प्रारंभिक जांच की, बयान दर्ज किए, कॉल डिटेल की पूरी तरह से जांच की और जानकारी हासिल की। इस पर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की माननीय अदालत ने पुलिस को धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। माननीय सीजेएम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में सांबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि जांच पड़ताल के बाद अपहरण के मामले को देखते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने कहा कि महिला डीएसपी प्रियंका कुमारी-जेकेपीएस की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) में सीनियर पीओ गुरप्रीत कौर, एसएचओ सांबा राजेश्वर सिंह और आई/सी पीपी राख अंब तल्ली एसआई रविंदर सिंह के सदस्यों ने यह कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

Share this story