सांबा जिले में बड़ा हादसा होते-होते टला
सांबा, 30 दिसंबर (हि.स.)। सांबा जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसा सांबा-मानसर मार्ग पर नड क्षेत्र में बीती रात को हुआ। जानकारी के अनुसार ऊधमपुर की ओर से आ रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसा देर रात हुआ जिससे मार्ग पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे में डंपर चालक को हल्की चोटें आईं हालांकि वह पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता दी। दुर्घटना में डंपर को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार या सड़क की खराब स्थिति माना जा रहा है हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

