कश्मीर में मनाया 'समर्पण दिवस
जम्मू, 11 फ़रवरी (हि.स.)। अशोक कौल ने श्रीनगर में पंडित दीन दयाल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शब्दों और उपलब्धियों से परे एक नेता और व्यक्ति पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को चिह्नित करने के लिए 11 फरवरी को समर्पण दिवस मनाया जाता है। इस दिन महान नेता को न केवल उनके अनुयायी बल्कि उनकी विचारधारा में विश्वास करने वाले लाखों लोग याद करते हैं। उन्होंने पंडित जी के जीवन और मूल्यों पर विस्तार से बात की।
उन्होंने कहा कि पंडित जी का दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट था कि भारत का वास्तविक उत्थान एकात्म मानववाद और अंत्योदय के माध्यम से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंडित जी सर्वे भवन्तु सुखिनः, अंत्योदय (पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ) और महान आर्थिक नीति वाले राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद के प्रबल समर्थक थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।